पटना, 22 नवम्बर। बिहार की नीतिश सरकार ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 4 फीसदी बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। अब डीए 42 से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा।
सातवें वेतनमान के कर्मियों को अब 46 फीसदी डीए मिलेगा। बढ़ा हुए डीए 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी माना जाएगा। राज्य के कर्मचारी दिसंबर के वेतन में एरियर के साथ बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ ले सकेंगे।
राज्य सरकार ने इसी साल अप्रैल में राज्य के कर्मियों और पेंशनधारकों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाया था। अब महंगाई भत्ता 42 से 46 फीसदी कर दिया गया है। इसका लाभ राज्य के करीब 11 लाख कार्यरत सरकारी कर्मी एवं पेंशनधारकों को होगा। केन्द्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी 46 फसदी है।