अगर आपका इरादा बाइक या स्कूटर खरीदने का है तो आपके लिए बुरी खबर है। दरअसल प्रमुख दोपहिया वाहन कंपनी टीवीएस मोटर ने अपने लाइन-अप में कई मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने मोटरसाइकिलों की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है, मगर अब इसकी अपाचे सीरीज की बाइक और एनटॉर्क स्कूटर आपको महंगे मिलेंगे। आइए जानते हैं कितने बढ़े हैं टीवीएस की गाड़ियों के दाम।
टीवीएस की बाइक और स्कूटर हुई महंगी टीवीएस ने अपाचे सीरीज की सभी बाइक्स के दाम बढ़ा दिए हैं। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार टीवीएस ने सभी अपाचे बाइक्स और एनटॉर्क स्कूटर की कीमतों में 1000 रु का इजाफा किया है। इसके साथ ही अब अपाचे आरटीआर 160 की शुरुआती कीमत 97,000 रुपये होगी, जबकि आरटीआर 160 4वी को आप 1.04 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे। इन दोनों बाइकों की कीमत अभी तक क्रमश: 96,000 रु और 1.03 लाख रु थी। वहीं अपाचे आरटीआर 180 की कीमत अब 1.05 लाख रुपये से शुरू होगी, जो अभी तक 1.04 लाख रु की कीमत में मिल रही थी। इसके अलावा कंपनी की आरटीआर 200 4वी की शुरुआती कीमत 1.28 लाख रुपये होगी। अभी तक आरटीआर 200 4वी की शुरुआती कीमत 1.27 लाख रु थी। वहीं इसके स्कूटर एनटॉर्क को 67,885 रुपये की नई शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत अभी तक 66,885 रु थी।
इन वाहनों के दाम में नहीं हुआ बदलाव
एक तरफ जहां टीवीएस ने अपाचे सीरीज और एनटॉर्क स्कूटर की कीमतें बढ़ाई हैं। वहीं ढेरों ऐसे दोपहिया वाहन हैं जिनकी कीमतें टीवीएस ने जस की तस रखी हैं। इनमें विक्टर, स्पोर्ट, स्टार्ट सिटी+, रेडियन, जेस्ट 110, स्कूटी पेप और एक्सएल100 शामिल हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीवीस ने अपने एक और स्कूटर ज्यूपिटर की कीमतों में हाल ही में बढ़ोतरी की थी, इसलिए इस बार ज्यूपिटर की कीमतों में कोई अतिरिक्त बढ़ोतरी नहीं की गई है।
टीवीएस स्कूटर और उनकी कीमत :
- टीवीएस ज्यूपिटर : 62,062 रु से 68,562 रु
- टीवीएस स्कूटी पेप प्लस : 52,554 रु से शुरू
- टीवीएस स्कूटी जेस्ट : 51,525 रुपये से शुरू
- टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक : 1.15 लाख रु से शुरू
- टीवीएस वेगो : 52,907 रु से 59,873 रु
जुलाई में कैसी रही टीवीएस की सेल्स
जुलाई में टीवीएस मोटर की सेल्स घटी। कंपनी ने एक बयान में कहा था कि टीवीएस मोटर कंपनी ने जुलाई 2020 में कुल बिक्री में 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,52,744 इकाइयों की बिक्री की। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 2,79,465 यूनिट्स की बिक्री की थी। इससे पहले जून 2019 में 297102 वाहनों के मुकाबले जून 2020 में टीवीएस की सेल्स 198387 यूनिट्स रही थी। मगर मई के मुकाबले इसकी सेल्स सुधरी थी। मई में इसने कुल 58906 वाहन बेचे थे।