बिलासपुर, 05 दिसम्बर। किशोर अवस्था वाली बालिकाओं एवं बालकों को कैसे सशक्त बनाया जाए, उनमें आने वाले शारीरिक व मानसिक बदलाव, उनके अधिकार आदि विषयों को लेकर बिलासपुर संभाग के चयनित शिक्षकों एवं अन्य प्रतिनिधियों को “तारुण्य वार्ता” कार्यशाला के जरिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। रविवार को बिलासपुर में तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।
यह आयोजन यूनिसेफ व भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में हो रहा है। “तारुण्य वार्ता” कार्यशाला में बिलासपुर संभाग के जिलों के लगभग सभी विकासखंड से स्काउट गाइड के एक-एक शिक्षकों सहित अन्य प्रतिनिधियों की भागीदारी हो रही है। कार्यशाला में सम्मिलित होने वाले शिक्षकों द्वारा अपने क्षेत्रों में जाकर किशोर अवस्था वाले बालक व बालिकाओं को विभिन्न आयामों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
बिलासपुर स्थित डा. अम्बेडकर स्कूल में “तारुण्य वार्ता” कार्यशाला का उद्घाटन छग पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में हुआ। महापौर रामशरण यादव ने उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान, जिला सहकारी के बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बाजपेई, राज्य आयुक्त गाइड डॉ. उषा किरण बाजपेई, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय नारायण राय, एसओसी (स्काउट) सीएल चन्द्राकर उपस्थित थे। कार्यशाला में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य सचिव कैलाश सोनी, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) श्रीमती सरिता पांडेय ने प्रमुख रूप से उपस्थिति दर्ज कराई।
यूनिसेफ के डायरेक्टर कम्युनिटी डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट अभिषेक सिंह ने कार्यशाला के उद्देश्यों को विस्तार से समझाया। प्रथम दिवस राज शेखर एवं केतन फ्रांसिस चाइल्ड स्पेशलिस्ट नायडू ने सेक्स और जेंडर में क्या अंतर है इसकी जानकारी प्रतिभागियों को दी। यूनिसेफ के दोनों ट्रेनर ने बाल संरक्षण और इससे जुड़े मुद्दों पर चर्चा की और धाराओं के बारे में बताया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय के दिलीप पटेल द्वारा भी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
कार्यशाला में यूनिसेफ की डीएमसी रीमा गांगुली सहित भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के एएसओसी भूपेन्द्र शर्मा, जिला संगठन आयुक्त द्वय विजय यादव, बीना यादव, डॉ. भूपेन्द्र धर दीवान, डॉ. रामानंद यादव, अपर्णा सारखेल, पुष्पा शर्मा, शत्रुहन सूर्यवंशी आदि मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …