बिलासपुर संभाग : किशोरावस्था से जुड़े विषय वाले तीन दिवसीय “तारुण्य वार्ता” का हुआ समापन, 7 जिलों से आए 33 शिक्षक बने मास्टर ट्रेनर

मंगलवार को यूनिसेफ व भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय “तारुण्य वार्ता” कार्यशाला का समापन हुआ।

बिलासपुर, 07 दिसम्बर। मंगलवार को यूनिसेफ व भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय “तारुण्य वार्ता” कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला के माध्यम से बिलासपुर संभाग के सात जिलों के प्रत्येक विकासखंड से आए स्काउट गाइड के 33 शिक्षक मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किए गए।

समापन समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए यूनिसेफ के स्टेट मिशन कोआर्डिनेटर अभिषेक त्रिपाठी ने कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

समापन कार्यक्रम में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के एसओसी (स्काउट) सीएल चन्द्राकर, स्टेट कोआर्डिनेटर (मेंबरशिप ग्रोथ) मोहम्मद सादिक शेख, यूनिसेफ बिलासपुर की डीएमसी रीमा गांगुली ने भी अपनी बात रखी।

इस अवसर पर एसटीसी (गाइड) श्रीमती सरिता पांडेय, डीओसी (स्काउट) विजय यादव, जिला शिक्षा विभाग से जसपाल कौर, रज्जाक बेग, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद पांडेय प्रमुख रूप से उपस्थित थे। समापन कार्यक्रम का संचालन एएसओसी (स्काउट) भूपेन्द्र शर्मा ने किया। बिलासपुर डीओसी (गाइड) श्रीमती बीना यादव ने आभार प्रकट किया। अतिथियों के हाथों प्रतिभागियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।

तीन दिवसीय कार्यशाला में बाल सरंक्षण के मुद्दे, लिंग भेद, बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा पर ध्यान, किशार वर्ग का जीवन कौशल, किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तन आदि विषयों को लेकर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया। यूनिसेफ के एसएमसी अभिषेक त्रिपाठी, प्रोजेट आफिसर नेहा, चाइल्ड स्पेशलिस्ट राज शेखर नायडू, केतन फ्रांसिस ने प्रशिक्षण प्रदान किया। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा अपने जिले और ब्लॉक में जाकर अन्य शिक्षकों का किशोर वर्ग को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing