नई दिल्ली। केंद्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 70वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 14 से 20 सितंबर तक देशव्यापी सेवा सप्ताह (Seva Saptah) अभियान शुरू किया है। पार्टी नेतृत्व द्वारा Seva Saptah के दौरान सभी संगठनात्मक इकाइयों और कार्यकर्ताओं को विभिन्न सेवा गतिविधियां आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था। BJP (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने सोमवार को नोएडा के छपरोली गांव से पीएम मोदी का जन्मोत्सव मनाने के लिए सेवा सप्ताह की शुरुआत की।

जेपी नड्डा ने कहा कि चूंकि यह प्रधानमंत्री का 70 वां जन्मदिन है, इसलिए हर जिले में 70 स्थानों पर स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा और कम से कम 70 वर्चुअल  रैलियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज से लेकर 20 सितंबर तक पूरे देश में करोड़ों कार्यकर्ता सेवा सप्ताह के तहत सेवा का कार्य करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 70 वर्ष के हो रहे हैं।

BJP अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 70 वर्ष के हो रहे हैं। अगर हम उनके जीवन और उनके सफर को देखें तो उनका ध्येय लोगों की सेवा का रहा है। उनका जीवन लोगों और देश की सेवा के लिए समर्पित रहा है। इसलिए, BJP ने 14-20 सितंबर के बीच की अवधि को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का फैसला किया है। इस दौरान BJP के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील देवधर, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी, गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ.महेश शर्मा, राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र सिंह नागर, स्थानीय विधायक पंकज सिंह, धीरेंद्र सिंह, तेजपाल नागर आदि उपस्थित थे।

नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी के जीवन का ध्येय लोगों की सेवा का रहा है, 10 वर्ष की उम्र से ही उन्होंने अपना जीवन जनता के लिए समर्पित कर दिया। सेवा भाव के लिए चाहे जनता, दलित, पिछड़ों या अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की सेवा का मामला हो, उसमें वह हमेशा आगे रहे हैं। प्रधानमंत्री के जीवन को दूसरों की सेवा करने की मिसाल बताते हुए उन्होंने कहा कि BJP कार्यकर्ता इस दौरान देश के सभी जिलों में स्वच्छता और पौधारोपण अभियान चलाएंगे और रक्तदान और प्लाज्मा दान करेंगे।

उन्होंने कहा कि चूंकि वह (मोदी) 70 साल के हो रहे हैं इसलिए हमने इसको ध्यान में रखते हुए प्रत्येक जिले में 70 स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाने और फल वितरण करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा अस्पतालों में BJP के लोगों द्वारा मरीजों की देखभाल की जाएगी और 70 स्थानों पर रक्त दान शिविर लगाए जाएंगे और प्लाज्मा दान करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। नड्डा ने कहा कि हमने प्रत्येक जिले में कम से कम 70 दिव्यांगों को जरूरी उपकरण देने का लक्ष्य रखा है। इसी तरह, 70 डिजिटल रैली आयोजित की जाएगी और प्रत्येक जिले में 70 स्थानों पर पौधारोपण किया जाएगा।

  • Website Designing