भाजपा ने गोवा विधानसभा चुनावों के लिए 34 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, कांग्रेस ने यूपी में 41 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत आगामी विधानसभा चुनावों में सांकेलिम सीट से और उप मुख्‍यमंत्री मनोहर अजगांवकर मडगांव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।

नई दिल्ली, 20 जनवरी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत आगामी विधानसभा चुनावों में सांकेलिम सीट से और उप मुख्‍यमंत्री मनोहर अजगांवकर मडगांव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। गोवा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज 34 उम्मीदवारों की सूची जारी की।

उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करते हुए पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि सूची में अन्‍य पिछडा वर्ग के ग्‍यारह उम्मीदवार शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने गोवा में सामान्य सीटों पर तीन अनुसूचित जाति और एक अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार को मैदान में उतारा है।

गोवा के पूर्व मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर को टिकट देने के सवाल पर भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फंडणवीस ने कहा कि पार्टी ने पणजी को छोडकर दो विकल्प दिए हैं लेकिन उन्होंने पहले विकल्‍प को खारिज कर दिया जबकि दूसरे विकल्प पर उनके साथ बातचीत चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने गोवा में स्थिर सरकार दी है और मनोहर पर्रिकर के परिकल्पित विकास के लक्ष्य को पूरा कर रही है।

कांग्रेस ने 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की 

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें सोलह महिलाओं को टिकट दिया गया है। पार्टी ने अपने घोषणापत्र के तहत 40 प्रतिशत टिकट महिला उम्मीदवारों को देने की घोषणा की है।

सपा के पूर्व एमएलए प्रमोद गुप्ता एवं कांग्रेस की प्रियंका मौर्य बीजेपी में

इस बीच, समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता और कांग्रेस की पूर्व नेता प्रियंका मौर्य आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। लखनऊ में आयोजित एक समारोह में उन्‍होंने पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की।

चंद्रशेखर आजाद गोरखपुर सदर सीट से लड़ेंगे चुनाव

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद गोरखपुर सदर सीट से राज्‍य के मुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन पर बातचीत विफल होने के बाद इस पार्टी ने सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों से अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing