इंदौर, 19 जून। केन्द्र सरकार की “अग्निपथ योजना” को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान से बवाल मच गया है। कैलाश विजयवर्गीय ने “अग्निवीर” को लेकर कहा कि मुझे बीजेपी कार्यालय में सिक्योरिटी रखना है तो मैं अग्निवीरों को प्राथमिकता दूंगा।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने अग्निपथ योजना को लाभदायक बताया और योजना को लेकर देशभर में हो रही हिंसक घटनाओं पर दुख जताया।
कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने विजयवर्गीय के बयान वाला वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, भाजपा के मंसूबों का सबसे बड़ा कबूलनामा…
भाजपा के सांसद वरूण गांधी ने भी कैलाश विजयवर्गीय पर निषाना साधा है। श्री गांधी ने ट्वीट किया, जिस महान सेना की वीर गाथाएँ कह सकने में समूचा शब्दकोश असमर्थ हो, जिनके पराक्रम का डंका समस्त विश्व में गुंजायमान हो, उस भारतीय सैनिक को किसी राजनीतिक दफ़्तर की ‘चौकीदारी’ करने का न्यौता, उसे देने वाले को ही मुबारक। भारतीय सेना माँ भारती की सेवा का माध्यम है, महज एक ‘नौकरी’ नहीं।
बीजेपी महासचिव कर रहे सैनिकों का अपमान,
— बीजेपी कार्यालय के बाहर चौकीदार बनेंगे अग्निवीर।मोदी जी,
इसी मानसिकता का डर था।“बेशर्म सरकार” pic.twitter.com/yEuyCalVlw
— MP Congress (@INCMP) June 19, 2022
जिस महान सेना की वीर गाथाएँ कह सकने में समूचा शब्दकोश असमर्थ हो, जिनके पराक्रम का डंका समस्त विश्व में गुंजायमान हो, उस भारतीय सैनिक को किसी राजनीतिक दफ़्तर की ‘चौकीदारी’ करने का न्यौता, उसे देने वाले को ही मुबारक।
भारतीय सेना माँ भारती की सेवा का माध्यम है, महज एक ‘नौकरी’ नहीं। pic.twitter.com/Ehq0rwx0zV
— Varun Gandhi (@varungandhi80) June 19, 2022
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …