नई दिल्ली, 05 अप्रेल। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) द्वारा संशोधित पाठ्यक्रम में 12वीं कक्षा की इतिहास की किताबों में मुगल साम्राज्य पर अध्यायों को हटाए जाने के बीच असम से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक विधायक ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ताजमहल और कुतुब मीनार जैसे स्मारकों को गिराने का आग्रह किया है।
बीजेपी विधायक रूपज्योति कुर्मी ने कहा, ’मैं प्रधानमंत्री से ताजमहल और कुतुब मीनार को तुरंत ध्वस्त करने का आग्रह करता हूं। इन दोनों स्मारकों की जगह दुनिया के सबसे खूबसूरत मंदिर बनने चाहिए। उन दो मंदिरों की वास्तुकला ऐसी होनी चाहिए कि कोई अन्य स्मारक उनके करीब भी न हो।
कुर्मी ने यह भी कहा कि इन मंदिरों के निर्माण के लिए कम से कम अपनी डेढ़ साल की तनख्वाह दान करने को तैयार हैं।