भारतीय जनता पार्टी ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज अपना घोषणा पत्र जारी किया। लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में वरिष्ठ भाजपा नेता और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जारी चुनाव घोषणा पत्र को लोक कल्याण संकल्प पत्र का नाम दिया गया है।
भाजपा ने सत्ता में आने पर अगले पांच वर्षों में किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, उज्ज्वला योजना के तहत दो गैस सिलेंडर मुफ्त देने, न्यूनतम समर्थन मूल्य – एमएसपी प्रणाली को सशक्त बनाने, धान और गेहूं की खरीद के साथ साथ आलू, टमाटर और प्याज पर भी एमएसपी सुनिश्चित करने का वायदा किया है।
घोषणा पत्र में किसानों के लाभ के लिए मुख्यमंत्री कृषि योजना शुरू करने की बात कही गई है। पार्टी ने गन्ना किसानों को 14 दिनों के भीतर गन्ने का भुगतान करने,विदयार्थियों को दो करोड़ टैबलेट और लैपटॉप तथा खिलाड़ियों को मुफ्त खेल किट देने का वायदा किया है। पार्टी ने सरकारी विभागों में सभी रिक्त पदों को भरने की बात भी कही है।
पार्टी ने महिलाओं के लिए कुछ विशेष वायदे किए हैं। सरकारी बसों में 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा , सरकारी सेवाओं में महिलाओं की संख्या दोगुनी करने और रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत मेधावी छात्राओं को स्कूटी उपलब्ध कराने का भी वादा किया है।
इस अवसर पर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री तथा उत्तरप्रदेश चुनाव के सह प्रभारी अनुराग सिंह ठाकुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और घोषणा पत्र समिति के प्रमुख सुरेश खन्ना सहित अन्य मौजूद थे।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah लखनऊ, उत्तर प्रदेश में 'लोककल्याण संकल्प पत्र' का विमोचन करते हुए। https://t.co/HbMGfloqFk
— BJP (@BJP4India) February 8, 2022
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …