भारतीय जनता पार्टी ने कोविड महामारी के दौरान ऑक्‍सीजन की कमी के कारण हुई मौतों पर राज्‍यसभा में सरकार द्वारा दिए गए बयान पर विपक्षी दलों द्वारा सवाल उठाए जाने की आलोचना की है।

पार्टी प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने सरकार के रूख को दोहराया‍ कि स्‍वास्‍थ्‍य राज्‍यों का विषय है और किसी भी राज्‍य ने ऑक्‍सीजन की कमी के कारण हुई मौतों का कोई आंकड़ा नहीं भेजा है।

उन्‍होंने कहा कि इसमें केन्‍द्र सरकार के उत्‍तर में स्‍पष्‍ट है कि यह राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों द्वारा भेजा, एकत्र किया गया आंकडा है। श्री पात्रा ने कहा कि महाराष्‍ट्र और छत्‍तीसगढ की सरकारों ने भी कहा है कि उनके राज्‍य में ऑक्‍सीजन की कमी के कारण कोई मौत नहीं हुई है।

उन्‍होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी हर एक मुद्दे पर भ्रम फैला रहे हैं। भाजपा प्रवक्‍ता ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की कोविड 19 समीक्षा बैठक में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के शामिल न होने की भी आलोचना की है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing