5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, पीएम मोदी बोले- भाजपा किसी परिवार के इर्द-गिर्द नहीं

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई।

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। इसमें प्रधानमंत्री मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी समेत कई भाजपा नेता शामिल हुए। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।

कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से इस बैठक में सिर्फ 124 लोगों को आमंत्रित किया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी केन्‍द्र में शीर्ष स्‍तर पर इसलिए पहुंची है क्‍योंकि वह हमेशा आम आदमी से जुड़ी रही है। पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी के नई दिल्‍ली में समापन सत्र को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आम आदमी के लिए विश्‍वास का सेतु बनने को कहा। उन्‍होंने कहा कि भाजपा किसी परिवार के इर्द-गिर्द नहीं है और इसके मूल्‍य सेवा, संकल्‍प तथा समर्पण हैं।

बैठक के बाद भाजपा के महासचिव और केन्‍द्रीय मंत्री भूपेन्‍द्र यादव ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से लोगों की बेहतरी के लिए काम करने को कहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्टी लोगों से जुड़े मुद्दों को लेकर आगे बढ़ रही है।

श्री यादव ने कहा कि राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चुनाव संभावित राज्‍यों में चुनावी रणनीति और भाजपा शासित राज्‍यों में सरकारों की उपलब्धियों पर विचार-विमर्श किया गया। श्री यादव ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, गोवा और मणिपुर के मुख्‍यमत्रियों और पार्टी प्रमुखों ने पिछले पांच साल की उपलब्धियों का ब्‍यौरा पेश किया।

श्री यादव ने कहा कि पंजाब में भाजपा सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और पार्टी के प्रदेश इकाई के अध्‍यक्ष ने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर एक रिपोर्ट दी है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing