कोरबा। एनटीपीसी कोरबा में एनटीपीसी लिमिटेड के आगामी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मेडिकल टीम द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ये आयोजन संवेदना ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एनटीपीसी कोरबा के कार्यकारी निदेशक बिस्वरूप बसु एवं प्रेरित महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती निवेदिता बसु के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन से की गयी।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया : डीजल के उपयोग को कम करने की कवायद, डम्परों को एलएनजी में बदलने की पायलट परियोजना
बिस्वरूप बासु एवं श्रीमती निवेदिता बासु ने रक्त दान कर रहे लोगों से मुलाक़ात की एवं उनकी सार्थक पहल की सराहना की। शिविर में एनटीपीसी कोरबा के वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन के सदस्य और मैत्री महिला समिति के सदस्य उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले- बल्ले, महंगाई भत्ते में 11 फीसदी का इजाफा
रक्तदान शिविर में एनटीपीसी कोरबा के कर्मचारियों एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (कोरबा) सहित 44 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का सकुशल निर्वाहन एनटीपीसी कोरबा के मुख्य चिकित्सा अधिखारी बी के मिश्रा के मार्गदर्शन में हुआ।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …