नई दिल्ली (IP News). सोमवार, 4 जनवरी को भारतीय मजदूर संघ (BMS) के कोल प्रभारी के. लक्ष्मा रेड्डी ने केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रल्हाद जोशी से मुलाकात की। श्री रेड्डी ने मुख्य रूप से सिंगरेनी कोलियारिज कंपनी लिमिटेड (SCCL) में कुप्रबंधन और कंपनी में व्याप्त भ्रष्टाचार की ओर केन्द्रीय कोयला मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया।
इसे भी पढ़ें: BMS demands implementing Supreme Court Decision on Wage Definition
यहां बताना होगा कि SCCL तेलंगाना सरकार के अधीन है। कंपनी में तेलंगाना सरकार की 51 तथा केन्द्र सरकार की 49 फीसदी शेयर की हिस्सेदारी है। तेलंगाना के चार जिलों में एससीसीएल की 18 ओपनकास्ट एवं 27 अंडरग्राउंड को माइंस स्थित है। कंपनी में लगभग 46 हजार का मेनपाॅवार नियोजित है। वर्ष 2019-20 में कंपनी ने 64 मिलियन टन का कोयला उत्पादन किया था।
श्री रेड्डी ने कोयला खदानों में कोयला श्रमिकों की सुरक्षा, ठेका श्रमिकों को मजदूरी का प्रभावी कार्यान्वयन (HPC Wages), सामाजिक सुरक्षा, उत्पादन और उत्पादकता में सुधार, कोल इंडिया का प्रदर्शन आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की और ज्ञापन भी सौंपा।