कोरबा (IP News). भारतीय मजूदर संघ ने भी कोल वेज एग्रीमेंट- XI के लिए गठित होने वाले जेबीसीसीआई के प्रतिनिधियों के नामों का ऐलान कर दिया है। बीएमएस के राष्ट्रीय महामंत्री बिनय कुमार सिन्हा ने इसकी सूची जारी की। बीएमएस ने मुख्य और वैकल्पिक, दोनों में नए नाम शामिल किए हैं। industrialpunch.com ने पहले बता दिया था कि बीएमएस में बड़ा बदलाव होगा। देखें सूची:

मुख्य प्रतिनिधि : के लक्ष्मा रेड्डी (बीएमएस के कोल प्रभारी), सुरेन्द्र कुमार पांडेय (बीएमएस के कोल प्रभारी), (बीएमएस के सह कोल प्रभारी), सुधीर घुरडे (महामंत्री एबीकेएमएस),  केपी गुप्ता (महामंत्री धनबाद कोलियारिज कर्मचारी संघ)

वैकल्पिक प्रतिनिधि: मजरूल हक अंसारी (एसईसीएल), जयंत ओसले (डब्ल्यूसीएल), माधव नायक (एससीसीएल), अरूण प्रधान (एमसीएल)

यहां बताना होगा कि सीटू, एटक और एचएमएस ने पहले ही चार-चार प्रतिनिधियों के नामों की सूची कोल इंडिया प्रबंधन को सौंप दी है। चार केन्द्रीय यूनियन ही जेबीसीसीआई- XI में सम्मिलित होंगे। इंटक की संभावना कम नजर आ रही है। क्योंकि इंटक अलग- अलग गुटों ने जेबीसीसीआई के लिए नामों की लिस्ट भेजी है। सीआईएल ने स्पष्ट कर दिया है कि सक्षम न्यायालय के फैसले अथवा निर्देश के बाद ही इंटक को जेबीसीसीआई में प्रतिनिधित्व देने पर कोई निर्णय लिया जाएगा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing