कोरबा, 08 जून। भारतीय मजदूर संघ, जिला कोरबा ने बढ़ते प्रदूषण के निराकरण के लिए 15 सूत्रीय मांग वाला ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। इसके पहले बीएमएस और सम्बद्ध इकाई पर्यावरण मंच द्वारा आईटीआई चौक पर एक गोष्ठी आयोजित की गई और एक रैली भी निकाली गई।
सौंपे गए ज्ञापन में प्रदूषण को दर्शाने वाला इलेक्ट्रानिक्स डिस्प्ले बोर्ड को शहरी क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर लगाने, नदी- नालों के पानी को दूषित होने से बचाने के उपाय करना, अनावश्यक पेड़ां की कटाई रोकना, अमानक व प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाना, वाहनों से होने वाले वायु एवं ध्वनि प्रदूषण को कम करने के उपाय करना, पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वालों को सम्मानित करना, विद्युत घरों से उत्सर्जित होने वाले राखड़ का उचित निपटान, ईंधन के रूप में कोयले के इस्तेमाल पर रोक लगाना आदि की मांगों का उल्लेख किया गया है।
भारतीय मजदूर संघ ने हसदेव अरण्य क्षेत्र में कोयला खदान के विस्तार के लिए पेड़ों की कटाई पर भी रोक लगाने की मांग रखी है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान पर्यावरण मंच के राष्ट्रीय प्रभारी लक्ष्मण चंद्रा, बीएमएस के छत्तीसगढ़ के उद्योग प्रभारी राधेश्याम जायसवाल, जिला मंत्री नवरत्न बरेठ, जिला अध्यक्ष श्री नायर, अखिल भारतीय खदान मजूदर संघ के अध्यक्ष टिकेश्वर राठौर, रामलाल चन्द्रा, अश्विनी मिश्रा, प्रीतम राठौर, वीरेन्द्र राठौर, शिव कुमार त्रिपाठी, अरूण सिंह, अशोक कुमार सूर्यवंशी आदि उपस्थित थे।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …