BMSके प्रतिनिधि मंडल ने आईटी मंत्री वैष्णव से की मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा

भारतीय मजदूर संघ (BMS) के प्रतिनिधि मंडल ने रेल एवं संचार व सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की।

BMS LEADERS MEET IT MINISTER (1)
BMS LEADERS MEET IT MINISTER (1)

नई दिल्ली, 20 जनवरी। भारतीय मजदूर संघ (BMS) के प्रतिनिधि मंडल ने रेल एवं संचार व सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की।

इस प्रतिनिधि मंडल में बीएमएस के संगठन सचिव में बी सुरेंद्रन, सचिव गिरीश आर्य, प्रभारी टेलीकॉम सेक्टर एसवीएस सुब्रह्मण्यम, एसजी आईटीईएफ रत्नेश कुमार, जीएस बीडीपीएस हरि सोवानी, जीएस एमटीएनएल धर्म राज सिंह, आरसी पांडे शामिल थे।

प्रतिनिधि मंडल ने केन्द्रीय मंत्री वैष्णव से प्रमुख रूप से निम्न मुद्दों पर चर्चा की :

  • बीएसएनएल एमटीएनएल और आईटीआई में वेतन संशोधन।
  • पेंशन संशोधन
  • एमटीएनएल का बीएसएनएल में विलय
  • वरिष्ठ लेखापाल को ग्रुप बी का दर्जा
  • बीएसएनएल द्वारा सीधे सीजीएचएस भुगतान
  • प्रशासनिक कारणों से जिन अधिकारियों की नियुक्ति में देरी हुई है, उनका आदेश जारी करना
  • पेंशन लाभ के लिए आकस्मिक सेवा की गणना।
  • कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सभी देय राशियों की निकासी
  • आईटीआई को कार्य का आबंटन

प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि मंत्री श्री वैष्णव ने सभी मुद्दों का धैर्यपूर्वक सुना और इसके निराकरण का आश्वासन दिया।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing