नई दिल्ली, 23 जुलाई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के भारतीय मजदूर संघ (BMS) से सम्बद्ध सरकारी कर्मचारी राष्ट्रिय परिसंघ (Government Employees National Confederation) ने केन्द्रीय बजट को सरकारी कर्मचारियों के लिए घोर निराशाजनक बताया है।

सरकारी कर्मचारी राष्ट्रिय परिसंघ के महासचिव साधू सिंह ने जारी बयान में कहा कि कर्मचारियों को उम्मीद थी कि सरकार द्वारा नेशनल पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना की घोषणा की जाएगी। इसी तरह आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की उम्मीद थी। 20 लाख से भी अधिक रिक्त स्थानों को भरने के लिए बजट में प्रावधान नहीं किया गया है।

आयकर में कर मुक्त आय में वृद्धि की जाएगी, इसकी उम्मीद थी। बचत को बढ़ावा देने के लिये 80सी और 80डी में और वृद्धि की जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। साधू सिंह ने कहा कि यह बजट कर्मचारियों और मध्यम वर्ग के लिये घोर निराशा जनक है। हम चुप बैठने बाले नहीं हैं। कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर संघर्ष जारी रहेगा।

  • Website Designing