नई दिल्ली, 15 फरवरी। जेबीसीसीआई- XI की 9वीं बैठक बुलाने की मांग और सीआईएल प्रबंधन की वेतन समझौते के प्रति उदासीनता को लेकर आंदोलन के ऐलान के बाद ABKMS के पदाधिकारियों ने कोयला मंत्री से मुलाकात की है।
बीएमएस के कोल प्रभारी, जेबीसीसीआई सदस्य तथा अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (ABKMS) के महामंत्री व जेबीसीसीआई सदस्य सुधीर घुरडे ने बुधवार को नई दिल्ली में कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी से मुलाकात की।
दोनों श्रमिक नेताओं ने कोयला मंत्री के समक्ष एमजीबी के अलावा चार्टर ऑफ डिमांड में सम्मिलित अन्य बिंदुओं का समाधान करने तथा 11वें वेतन समझौते को शीघ्र ही अंतिम रूप देने की मांग रखी। बताया गया है कि कोयला मंत्री ने इस संदर्भ में कोल इंडिया प्रबंधन को उचित दिशा निर्देश जारी करने आश्वस्त किया।