नई दिल्ली, 11 जुलाई। कोयला खान पेंशन निधि (CMPF) को मजबूत करने को लेकर कई वर्षों से प्रयास चल रहे हैं। इसको लेकर बोर्ड ऑफ ट्रस्टी द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया जा चुका है, लेकिन सरकार ने इस तवज्जो नहीं दी है।
इसे भी पढ़ें : ESI और EPF की अधिकतम सीमा और न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग, BMS ने श्रम मंत्री से की मुलाकात
इधर, सीएमपीएफओ बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के सदस्य तथा भारतीय मजदूर संघ (BMS) के कोल प्रभारी के. लक्ष्मा रेड्डी ने अपने स्तर पर पेंशन फंड में वृद्धि को लेकर प्रयास किए हैं।
श्री रेड्डी ने नई दिल्ली में वित्त मंत्रालय के संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की। अधिकारियों का ध्यान अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के उस पत्र की ओर दिलाया, जिसे 4 जुलाई, 2024 को वित्त मंत्री के नाम लिखा गया था।
लक्ष्मा रेड्डी ने वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से कहा कि कोयला खान पेंशन निधि में केन्द्र सरकार का वर्तमान वार्षिक अंशदान 1600 रुपए वेतन पर 1.16 प्रतिशत है, जिसे बढ़ाकर 15,000 रुपए वेतन पर 1.16 प्रतिशत किया जाए, जो अन्य औद्योगिक प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों के लिए लागू कर्मचारी पेंशन योजना के समान हो।
इसे भी पढ़ें : कोयला कामगारों की पेंशन में संशोधन को लेकर मंत्री किशन रेड्डी ने यह कहा
श्री रेड्डी के अनुसार वित्त मंत्रालय के अफसरों ने आश्वासन दिया है कि वे मामले की जांच करेंगे और यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करेंगे।