नई दिल्ली (IP News). भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री बिनय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को वित मंत्री निर्मल सीतारमण से मुलाकात की। वित्तीय सेक्टर के विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया।
एलआईसी के वित्तीय सेवा कार्यकारी अधिकारी और विकास अधिकारियों की समस्याओं की ओर वित्त मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया गया। पेंशनर्स की समस्याओं, ग्रामीण बैंक व बीमा क्षेत्र के कर्मचारियों के वेज मुद्दे उठाए गए। पब्लिक सेक्टर के बैक, श्रमिक संगठन आदि को लेकर भी बात की गई। बीएमएस के पदाधिकारियें ने केन्द्र की विनिवेश नीति को लेकर वित्त मंत्री से चर्चा की।
बीएमएस के पदाधिकारियों ने बताया कि वित्त मंत्री के साथ बहुत सकारात्मक बातचीत हुई है और उन्होंने सभी मुद्दों को बहुत ध्यान से सुना तथा समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। वित्त मंत्री से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधि मंडल में बीएमएस के संगठन सचिव बी सुरेन्द्रम, सचिव व वित्त सेक्टर के प्रभारी गिरीश आर्य सम्मिलित थे।