बीएमडब्ल्यू इंडिया आखिरकार अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन भारत लाने के लिए तैयार है और यह बीएमडब्ल्यू आईएक्स होगा. इलेक्ट्रिक एसयूवी दिसंबर 2021 में भारत में अपनी शुरुआत करेगी जबकि बाजार में इसको 2022 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है.
बीएमडब्ल्यू आईएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी बाजार में मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी, ऑडी ई-टारॉन और जगुआर आई-पेस जैसी कारों से मुकाबला करेगी. कार पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में भारत आएगी.
2021 बीएमडब्ल्यू आईएक्स ब्रांड के नए आर्किटेक्चर पर बनाया गया है जो वजन कम रखते हुए अच्छी पर्फोर्मेंस देता है.
इलेक्ट्रिक एसयूवी नए बीएमडब्ल्यू मॉडलों की सिग्नेचर डिजाइन भाषा के साथ आती है जिसमें किडनी ग्रिल शामिल है. साथ ही इसमें राडार, कैमरा और सेंसर सहित ड्राइवर असिसटेंस सिस्टम दिए गए हैं. iX कंपनी की ओर से नई हेक्सागोनल स्टीयरिंग व्हील पाने वाली पहली कार है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह कैबिन में जाना आसान करती है और ड्राइवर को स्क्रीन का बेहतर नज़ारा देती है.
बिल्कुल-नई BMW iX में ब्रांड की पांचवीं पीढ़ी का ऑल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन भी है जो 375 kW या 503 bhp बनाने के लिए दो इलेक्ट्रिक मोटर्स का उपयोग करता है. नई इलेक्ट्रिक एसयूवी 4.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है. 200 kW फास्ट चार्जर का उपयोग करके कार को 40 मिनट में 70 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. यूरोप के WLTP परीक्षण चक्र के अनुसार कार 300 मील या 483 किमी की रेंज पेश करती है.
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …