बीएसएल (Bokaro Steel Plant) के ब्लास्ट फर्नेस नंबर 4 में नई सुविधाओं के इन्स्टालेशन और अपग्रेडेशन के बाद 8 मई को बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश की उपस्थिति में लाइट-अप किया गया.
इस मौके पर अधिशासी निदेशक (परियोजना) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (एमएम) ए श्रीवास्तव, सीजीएम (ब्लास्ट फर्नेस) एमपी सिंह तथा अन्य वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे.
ब्लास्ट फर्नेस नंबर 4 के मरम्मत और अपग्रेडेशन के दौरान बीसी, बीएलटी पीएलसी का इन्स्टालेशन तथा ब्लास्ट फर्नेस#4 स्किप का थायरिस्टाराइजेशन किया गया है. नई सिस्टम को पुराने और अप्रचलित एमजी सेट सिस्टम के बदले लगाया गया है. नया सिस्टम पुराने की तुलना में अधिक विश्वसनीय है और फर्नेस के डाउन टाइम को भी कम करेगा. नई प्रणाली कम ऊर्जा की खपत करेगी, जो कम कार्बन उत्सर्जन की दिशा में एक कदम और बढ़ाने में मदद करेगी. इसके अलावा नया सिस्टम फर्नेस की उत्पादकता बढ़ाने में भी मदद करेगी. अपग्रेडेशन के क्रम में स्टॉक लेवल इंडिकेटर के लिए नया राडार सिस्टम भी फर्नेस में लगाया गया है.
नई सुविधाओं के सामवेश के उपरांत ब्लास्ट फर्नेस नंबर 4 के लाइट-अप पर निदेशक प्रभारी ने इस कार्य से जुड़े सभी संबन्धित विभागों और कर्मियों को बधाई दी.