रांची (IP News). कोल कामगारों के बोनस को लेकर रार की स्थिति बनती दिख रही है। रांची में चल रही कोल इंडिया के जेबीसीसीआई की स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक में प्रबंधन 60 हजार पर अटका हुआ है। इसके पहले श्रमिक नेताओं ने एक लाख की डिमांड रखी थी। बताया गया है कि यूनियन की ओर से अंतिम रूप से 75 हजार रुपए देने की मांग की जा रही है, लेकिन सीआईएल के अधिकारी 60 हजार से आगे नहीं बढ़ रहे हैं। बहरहाल बैठक जारी है। कुछ ही देर में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

  • Website Designing