भिलाई। बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ (BAKS) ने सेल (SAIL) के निदेशक कार्मिक को पत्र लिखकर बोनस फॉर्मूले को रद्द करने की मांग की है।
अपने पत्र में यूनियन ने लिखा है कि, एक निजी कंपनी द्वारा सेल को “ग्रेट प्लेस टू वर्क“ की उपाधि से विभूषित किया गया है। जबकि सेल प्रबंधन में “ग्रेट मैनेजमेंट“ वाले कोई गुण नहीं है। 08 फरवरी, 2023 को गैर निर्वाचित यूनियन नेताओं को लेकर गठीत सब कमेटी में एएसपीएलआईएस (बोनस) को लेकर तथाकथित समझौता हुआ था। उपरोक्त समझौते में एनजेसीएस संविधान की पूर्णतः अवहेलना की गई है। एनजेसीएस संविधान के अनुसार सभी मुद्दो पर अंतिम निर्णय “आम सहमति के आधार पर होना है, लेकिन सेल प्रबंधन द्वारा आम सहमति के बदले पांच में से तीन यूनियन प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर से लागू कर दिया गया। समझौते में एक तरफ गैर निर्वाचित यूनियन नेताओं के समुह द्वारा दिखावटी समझौता किया गया तो दूसरी तरफ एनजेसीएस संविधान का खुला उल्लंघन किया गया।
Click here to connect with as on WhatsApp Chhannel
वहीं “एनजेसीएस समझौते“ पर पूर्व के इस्पात मंत्री ने संसद में बताया था कि एनजेसीएस में समझौता कंसेंसस के आधार पर होता है। फिर भी प्रबंधन द्वारा एनजेसीएस में गैर निर्वाचित नेताओं के सहयोग से एनजेसीएस संविधान का खुला उल्लंघन किया गया है।
यूनियन ने बोनस फॉर्मूला का दिया प्रस्ताव
- प्रोडक्शन का 70 प्रतिशत हिस्सा + एबिटा का 30 प्रतिशत हिस्सा
- प्रति टन क्रूड स्टील उत्पादन प्रतिशत के हिसाब से बोनस राशि प्रति टन
- 100 प्रतिशत से अधिक उत्पादन होने पर प्रति टन – 600 रुपए, 90% – 500 रुपए, 80% – 400 रुपए, 70% – 300 रुपए
2023-24 में क्रूड स्टील प्रोडक्शन 19.2 मिलियन टन (90%)
- 19.2 का 70% = 13.44 मिलियन टन
- प्रति टन 500 के हिसाब से 672 करोड़ रुपए
- एबिटा 12,280 करोड़ का 30% = 3684 करोड़ का 5% = 184.2 करोड़
- कुल बोनस राशि = प्रोडक्शन + मुनाफा
- 672+184.2 = 856.20 करोड़ रुपए
- सेल में कार्यरत गैर कार्यपालक कर्मचारियों की संख्या 45,700 (01 अप्रेल, 2024 तक)
- प्रति कर्मचारी बोनस 1 लाख 87 हजार 3 सौ 52 रुपए
अन्य आंकड़ा
बोनस राशि के अनुसार सेल पर कुल भार
- 40 हजार – 182.8 करोड़
- 50 हजार – 228.5 करोड़
- 60 हजार – 274.20 करोड़
- 70 हजार – 319.9 करोड़
- 80 हजार – 365.60 करोड़
- 90 हजार – 411.30 करोड़
- 1 लाख – 457 करोड़
– सेल अधिकारी वर्ग को मिलने वाला संभावित पीआरपी 3688 करोड़ का 5þ = 184.4 करोड़
– अगर 184.4 करोड़ रुपया सभी 45,700 कर्मचारियों में समान रुप से बांटा जाए तो 40,350 रुपया सभी कर्मचारी को बोनस मिल जाएगा
बीएकेएस के महासचिव अभिषेक सिंह ने यह कहा
इधर, बीएकेएस भिलाई सेल के महासचिव अभिषेक सिंह ने कहा कि सिर्फ अधिकारी वर्ग के लिए ग्रेट प्लेस टू वर्क है। एनजेसीएस नेताओं के सहयोग से कर्मचारियों के लिए एक्सप्लाएटेशन प्लेस टू वर्क बनाया गया है। 94 साल संजीवा रेड्डी, 90 साल के रमेंद्र कुमार सहित अति वयोवृद्ध नेता कर्मचारियों के रहनुमा बने हुए हैं।