कोरबा। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के अधिकारी और कर्मचारियों को बोनस/अनुग्रह राशि सहित पारितोषिक स्वरूप 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि एवं नवम्बर के वेतन के साथ तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता एरिअर्स देने की मांग को लेकर बीएमएस से सम्बद्ध संगठन ने सोमवार को आमसभा की।
कोरबा पश्चिम संयंत्र के मुख्य द्वार के समक्ष छग राज्य बिजली उत्पादन कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित आम सभा में कंपनी प्रबंधन को आड़े हाथों लिया। श्रमिक नेताओं ने कहा कि प्रबंधन के इस रवैये कारण कर्मचारियों में भारी असंतोष और आक्रोश की भावना उत्पन्न हुई है।
इसे भी पढ़ें : सरकार ने कहा – देश में विद्युत की कमी का स्तर 2020-21 में लगभग शून्य यानी -.4 फीसदी पर आ गया
नेताओं ने प्रबंधन से बोनस/अनुग्रह तथा पारितोषिक स्वरूप 10 हजार रुपए की राशि के त्वरित भुगतान के साथ ही नवंबर के वेतन के साथ 3 फीसदी मंहगाई भत्ता का भुगतान करने की मांग रखी। आज की आमसभा को प्रमुख रूप से संघ के महामंत्री एपी साहू, महासंघ के उपाध्यक्ष गणेश जायसवाल, शाखा अध्यक्ष श्रवण बंजारा, संविदा मजदूर संघ के सचिव एमके पांडेय, रविंद्र साहू तथा शाखा के उपाध्यक्ष शब्बीर मेमन ने संबोधित किया।
आमसभा पश्चात कंपनी अध्यक्ष के नाम से संबोधित ज्ञापन कार्यपालक निदेशक (उत्पादन) आके श्रीवास को सौंपा गया।
इसे भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित न्यायिक आयोग पर उसे भरोसा नहीं
इस अवसर पर विशेष रूप से शाखा के सचिव हेतराम खुंटे, सुरेश साहू, कृष्ण कुमार चौहान, राम आसरे यादव, धर्मेश वैष्णव, पुष्पा भानू, रोजलिंड सिम्स, विनोद चंद्राकर, महेश गौतम, अरविंद भारद्वाज, सीबी त्रिपाठी आदि तथा विशाल संख्या में कर्मचारियों और संघ के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
बताया गया है कि पहली बार ऐसा हुआ कि पॉवर कंपनीज के प्रबंधन ने दिवाली पर बोनस प्रदान नहीं किया। भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ ने पॉवर कंपनीज् में कार्यरत नियमित, बाह्य स्रोत, संविदा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बोनस/अनुग्रह राशि के साथ ही पारितोषिक स्वरूप कम से कम 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि एवं अक्टूबर के वेतन के साथ तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता एरिअर्स दीपावली पूर्व प्रदान करने पत्र लिखा था। बावजूद इसके इस पर ध्यान नहीं दिया गया।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …