केन्द्र सरकार के निर्देशों के अनुसार मुंबई में 13 जनवरी से कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज़ लगाने की शुरुआत हो रही है। अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य कर्मियों तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों सहित वरीयता सूची के लोगों के लिए बूस्टर टीकाकरण आरंभ करने के निर्देश दिए गये हैं।
इसे भी पढ़ें : निर्वाचन आयोग ने संसदीय और विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चुनाव खर्च सीमा बढाई
इस कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने तीन सौ दो सरकारी अस्पताल और एक सौ 49 निजी अस्पतालों सहित चार सौ 51 टीकाकरण केन्द्रों की पहचान की है। इसके बाद पहली मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीके लगाए जाएंगे। बीएमसी ने अभी तक एक करोड़ से अधिक पहली डोज़ और लगभग 82 लाख दूसरी डोज़ लगा दी है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …