मुक्‍केबाज अमित पंघल, शिवा थापा और संजीत एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गए हैं।

पंघल ने कजाकिस्‍तान के साकेन बीबोसिनोव को हराकर फाइनल में जगह बनाई। शिवा थापा ने प्रतियोगिता के मौजूदा चैंपियन ताजिकिस्‍तान के बखोदुर उस्‍मानोव को हराया। वे इस प्रतियोगिता में पांच पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्‍केबाज बन गए हैं। दूसरी वरीयता प्राप्‍त संजीत ने उजबेकिस्‍तान के तुर्सुनोव संजार पर जीत दर्ज की। हालांकि राष्‍ट्रीय चैंपियन वरिन्‍दर सिंह के अलावा विकास कृष्‍ण को भी कांस्‍य पदक से ही संतोष करना पड़ा।

सोमवार को फाइनल में पंघल का मुकाबला उजबेकिस्‍तान के ओलंपिक और विश्‍व चैंपियन शाखोबिदिन जोइरोव से होगा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …