नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी BPCL में विनिवेश के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकार ने BPCL के लिए EOI जारी कर दिया है। आने वाले 2 मई तक EOI सबमिट किये जा सकते हैं। BPCL बिडिंग में हिस्सा लेने वाली कंपनी के पास कम से कम 10 बिलियन डॉलर का नेटवर्थ कि अनिवार्यता होगी। वहीं एक कंपनी के अलावा कंसोर्टियम भी बिडिंग प्रोसेस का हिस्सा हो सकता है। इसके लिए कंसोर्टियम के सदस्य के पास मिनिमम 1 बिलियन का नेटवर्थ होना चाहिए साथ ही कंसोर्टियम में लीड मेंबर की हिस्सेदारी कम से कम 40 फीसदी होनी चाहिए। कंसोर्टियम में एक से ज्यादा लीड मेंबर नहीं हो सकते है। कंसोर्टियम के सदस्य किसी दूसरे कंसोर्टियम का हिस्सा नहीं हो सकते। कंसोर्टियम में अधिकतम 4 मेंबर हो सकते हैं। लीड मेंबर में बदलाव नहीं किया जा सकता। सिर्फ BPCL के नुमालीगढ़ रिफाइनरी का विनिवेश नहीं होगा। EoI यानी Expression of Interest में विदेशी कंपनियां भी हिस्सा ले सकेंगी।