कोरबा (IP News). कमर्शियल माइनिंग के विरूद्ध कोयला उद्योग में तीन दिवसीय हड़ताल का नोटिस थमाए जाने के 5 दिनों बाद कोयला मंत्रालय ने बातचीत की पहल की है। जानकारी के अनुसार संयुक्त कोल सचिव ने नोटिस पर 26 जून को बैठक बुलाई हैै। इधर, बीएमएस से सम्बद्ध अखिल भारतीय कोयला मजूदर संघ के महामंत्री सुधीर घुरडे ने कहा है कि उनका संगठन इस बैठक में शामिल नहीं होगा। माना जा रहा है कि अन्य श्रमिक संगठनों का भी यही रूख होगा। हालांकि इसको लेकर अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हुआ हैै।

  • Website Designing