Coal workers’ bonus : नई दिल्ली, 08 अक्टूबर। कोयला कामगारों का बोनस (परफार्मेंस लिंक्ड रिवार्ड) तय करने नई दिल्ली में बैठक आयोजित हुई। यूनियन ने एक लाख 20 हजार रुपए की मांग रखी। CIL प्रबंधन ने 79 हजार 500 का प्रस्ताव दिया।
इसे भी पढ़ें : HMS के ही नेताओं ने नाथूलाल पांडेय पर लगाए गंभीर आरोप, राष्ट्रीय महामंत्री को लिखा पत्र हुआ वायरल
बताया गया है कि लंबी चर्चा के बाद 85 हजार रुपए बोनस भुगतान पर बात बनी है। 2022 में 76,500 रुपए बतौर बोनस भुगतान हुआ था। बैठक में बीएमएस से सुधीर घुरडे, मजरुल हक अंसारी, एचएमएस से शिवकांत पांडेय, एटक से रामेन्द्र सिंह एवं सीटू से डीडी रामनंदन सम्मिलित हुए। एचएमएस नेता नाथूलाल पांडेय बैठक में शामिल नहीं हुए। इसी तरह बैठक में सीआईएल प्रबंधन की ओर से निदेशक (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध) विनय रंजन सहित सीआईएल एवं अनुषांगिक कंपनियों के 14 संबंधित अधिकारी शामिल हुए।
बोनस कोल इंडिया एवं अनुषांगिक कंपनियों सहित सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड के कामगारों को मिलेगा। इसका भुगतान 21 अक्टूबर तक कर दिया जाएगा।
किस वर्ष कितना बोनस मिला :
2007 – 6,000
2008 – 8,350
2009 – 10,000
2010 – 15,000
2011 – 21,000
2012 – 26,500
2013 – 31,500
2014 – 40,000
2015 – 48,500
2016 – 54,000
2017 – 57,000
2018 – 60,500
2019 – 64,700
2020 – 68,500
2021 – 72,500
2022 – 76,500