रांची (आईपी न्यूज)। कोल इंडिया के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने मंगलवार को पहले दौरे के दौरान मुख्यालय, रांची में सीसीएल के कार्य निष्पादन की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में सीएमडी गोपाल सिंह ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से कंपनी के कार्यनिष्पादन, योजनाओं, उपलब्धियों एवं चुनौतियों के बारे में अध्यक्ष, कोल इंडिया को विस्तार से बताया। बैठक में विशेषकर भूमि, प्रेषण सहित अन्य मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान श्री अग्रवाल ने कंपनी के भूमि अधिग्रहण, पर्यावरण सबंधी स्वीकृति की सीधी जानकारी ली। श्री प्रमोद अग्रवाल ने सभी बिन्दुओं को ध्यान से सुना और इस दिशा में कोल इंडिया की ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया। श्री अग्रवाल ने कहा कि कोल इंडिया सहित भारत सरकार एवं कोयला मंत्रालय सभी अनुषंगी कंपनियों को हरसंभव सहयोग प्रदान करती आयी है और आगे भी हमारा सहयोग आपको सदैव मिलता रहेगा। हम सभी को मिलकर देश की उर्जा शक्ति को सुदृढ़ करते हुये वित्तीय वर्ष 2023-24 तक 1000 मिलियन टन यानी 01 बिलियन टन कोयला उत्पादन करने का लक्ष्य प्राप्त करना है। बैठक में सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह एवं कोल इंडिया के निदेशक (तकनीक) विनय दयाल, निदेशक तकनीकी (संचालन) वीके श्रीवास्तव, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) भोला सिंह, निदेशक (वित्त) एनके अग्रवाल, निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन, सीवीओ, एके श्रीवास्तव, महाप्रबंधक व अध्यक्ष के तकनीकी सचिव एमके सिंह एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधक सहित मुख्यालय के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।