ब्रिटेन, रोगी की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर सात कोविडरोधी टीकों के बूस्टर डोज़ की प्रभावकारिता के आकलन के लिए नया नैदानिक परीक्षण करेगा। यह परीक्षण ऑक्सफोर्ड- एस्ट्राजेनेका, फाइजर -बायोएनटेक, मॉर्डना, नोवै-वैक्स, वालनेवा, जैनसेन और क्योरवैक कोविड वैक्सीनों का आकलन करेगा। कोव-बूस्ट नाम के इस परीक्षण के जून में शुरू होने की संभावना है और इसमें सभी आयु वर्ग के 3 हजार उन लोगों को शामिल किया जाएगा जिन्होंने दिसंबर या जनवरी में वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। इस परीक्षण पर लगभग 1 करो़ड़ 93 लाख पाउंड खर्च होने की आशा है।

यह भी पढ़ें: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा – भारत की समूची वयस्क आबादी को वर्ष के अंत तक कोविड रोधी टीका लगा दिया जाएगा

ब्रिटेन सरकार यह व्यय वहन करेगी। परीक्षण ब्रिटेन के 18 स्थलों पर किया जाएगा और वैक्सीन की आधी डोज़ का भी परीक्षण किया जाएगा। इस परीक्षण के निष्कर्षों से वैक्सीन की सलाह देने वालों को ये निर्णय लेने में मदद मिलेगी कि कुछ लोगों को शरद ऋतु यानि सितंबर-अक्तूबर तक फिर से टीका लेने की जरूरत है या नहीं। परीक्षण में शामिल होने वालों को तीसरी डोज़ के बाद किसी साइड इफेक्ट को नोट करने को कहा जाएगा और इन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता की एक, तीन और बारह महीने बाद जांच की जाएगी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing