अधितकर मंत्रियों और कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया।
मंत्रिमंडल के तीन सदस्यों सहित 40 से अधिक मंत्रियों और सहयोगियों ने घोटालों में शामिल जॉनसन के इस्तीफे की मांग को लेकर मंगलवार देर रात त्याग पत्र दे दिया था।
दबाव के आगे झुकते हुए श्री जॉनसन ने डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर श्री जॉनसन ने कहा कि उत्तराधिकारी चुने जाने तक वे प्रधानमंत्री के पद पर कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अब ये स्पष्ट है कि कंजर्वेटिव सांसद नया नेता चाहते है।
श्री जॉनसन ने कहा कि नया नेता चुनने की प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए। कंजर्वेटिव पार्टी के उपाध्यक्ष जस्टिन टॉमलिंसन ने एक ट्वीट में कहा कि जॉनसन का इस्तीफा आवश्यक था।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …