ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि उनकी भारत यात्रा दोनों देशों के लिए बहुत मायने रखती है।
श्री जॉनसन के कार्यालय की ओर से शनिवार को जारी बयान में कहा गया कि श्री जॉनसन की भारत यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाना है। इस दौरान “रणनीतिक रक्षा सहयोग, राजनयिक और आर्थिक साझेदारी” पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गहन वार्ता होगी।
श्री जॉनसन ने कहा कि एक बडी आर्थिक ताकत और दुनिया के सबसे बडे लोकतंत्र के रूप में भारत वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच ब्रिटेन के लिए काफी महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि निरंकुश देशों से वैश्विक शांति और समृद्धि के खतरों को देखते हुए, यह महत्वपूर्ण है कि लोकतांत्रिक और मित्र देश एक साथ रहें।
श्री जॉनसन गुरुवार को गुजरात का दौरा भी करेंगे जहां वह ब्रिटेन और भारत में प्रमुख क्षेत्रों में बड़े निवेश के साथ-साथ विज्ञान, स्वास्थ्य और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी सहयोग बढाने की घोषणा कर सकते हैं।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …