Kawasaki India ने भारत में BS6 Versys 650 बाइक लॉन्च कर दी है। कंपनी ने अपनी नई बाइक Kawasaki Versys 650 BS6 की कीमत 6.79 लाख रुपये रखी है। BS4 Versys 650 के मुकाबले नई बाइक के BS6 Versys 650 मॉडल का दाम 10 हजार रुपये ज्यादा है। 50 हजार रुपये में कंपनी की डीलरशिप से बाइक की बुकिंग की जा सकती है।

BS6 Versys 650 की डिलिवरी इस महीने के आखिर में शुरू होगी। अपडेटेड Versys 650 के फ्यूल टैंक पर नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। कंपनी ने भारत में अपने अधिकृत डीलरशिप के जरिए लेटेस्ट Versys 650 की बुकिंग शुरू कर दी है। यह मिडलवेट टूरर बाइक Candy Lime और Green Black में उपलब्ध है।

इंजन की खूबियां

अपडेटेड Kawasaki Versys 650 में BS6 कम्प्लायंट 649cc ट्विन-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8500 rpm पर 65 bhp की पावर और 7000 rpm पर 61 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। BS4 वर्जन के मुकाबले BS6 इंजन का आउटपुट कम हुआ है। BS4 वर्जन में यह इंजन 8500 rpm पर 68 bhp की पावर और 7000 rpm पर 64 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता था। इस बाइक में पहले की तरह 6-स्पीड ट्रांसमिशन यूनिट दिया गया है।

सस्पेंशन और फीचर्स

इंजन के अलावा बाइक में कोई और नया बदलाव नहीं है। Versys 650 बाइक के फ्रंट में 41 mm इन्वर्टेड टेलिस्कोपिक फोर्क (inverted telescopic forks) के साथ एडजस्टेबल रिबॉन्डिंग डैम्पिंग (राइट-साइड) और एडजस्टेबल प्रीलोड (लेफ्ट-साइड) से लैस है। बाइक के रियर में रिमोट स्प्रिंग प्रीलोड एडजस्टिबिलिटी के साथ ऑफसेट लैडडाउन सिंगल-शॉक दिया गया है।  ब्रेकिंग की बात करें, तो बाइक के फ्रंट में Dual Piston Calipers के साथ ट्विन 300 mm पेटल टाइप डिस्क और रियर में सिंगल पिस्टन कैलिपर्स के साथ सिंगल 250 mm Petal Disc ब्रेक हैं।

BS6 Kawasaki Versys 650 बाइक ट्विन हेडलैम्प सेटअप और अजस्टेबल विंडस्क्रीन के साथ आती है। इसमें चौड़े हैंडबार और स्टेप्ड सीट दी गई हैं। बाइक में गियर इंडिकेटर के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसका फ्यूल टैंक 21 लीटर (21-litre fuel tank) का है। बाइक 17-इंच अलॉय वील्ज के साथ आती है। बता दें कि Versys 650, Kawasaki की एडवेंचर टूरिंग बाइक्स रेंज का हिस्सा है।

  • Website Designing