नई दिल्ली। सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने ग्राहकों को तोहफा देते हुए 147 रुपये वाला नया वाउचर पेश किया है। चेन्नई सर्किल में लाए गए इस वाउचर में अन्य सुविधाओं के साथ 10GB डेटा दिया जाएगा। कंपनी ने नए प्लान के अलावा कुछ वाउचर्स पर अतिरिक्त वैलिडिटी भी ऑफर की है। इतना ही नहीं, बीएसएनएल ने कुछ वाउचर्स को बंद करने का भी फैसला किया है, जिसमें पतंजलि प्लान भी शामिल है। कंपनी का कहना है कि यूजर्स को नए प्लान और अतिरिक्त वैलिडिटी का फायदा 1 अगस्त 2020 से मिलने लगेगा। वहीं, हटाए गए प्लान को 31 जुलाई से ही बंद कर दिया गया है।

क्या है 147 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉलिंग मिलेगी। इसके अलावा ग्राहकों को 10 जीबी डेटा मिलेगा। प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है, जिसमें BSNL ट्यून्स की सुविधा भी मुफ्त मिलती है। हालांकि बता दें कि फिलहाल प्लान सिर्फ चेन्नई सर्किल में लागू किया गया है।

इन प्लान्स पर बढ़ाई वैलिडिटी

कंपनी ने बताया कि 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच 1999 रुपये वाले प्लान का रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को 74 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी दी जाएगी। प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 3 जीबी डेटा मिलता है। अतिरिक्त वैलिडिटी मिलने पर ग्राहक अब 439 दिन इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा कंपनी ने 247 रुपये वाले प्लान की वैधता को 6 दिन के लिए बढ़ाया है। इसमें 30 दिन के लिए रोज 3 जीबी डेटा मिलता है।

कंपनी ने कहा है कि 247 रुपये वाले प्लान में अब Eros Now सर्विस का ऐक्सेस भी दिया जाएगा। इसी प्रकार 81 दिन की वैलिडिटी वाले 429 रुपये वाले प्लान के साथ भी Eros Now सर्विस का ऐक्सेस मिलेगा।

 

 

Source : NBT

  • Website Designing