नई दिल्ली: बीएसएनएल ग्राहक ये खबर जरूर पढ़ें, कंपनी ने आपके लिए काफी अच्छा प्लान लॉन्च किया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 399 रुपये में एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। यह 80 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें कॉलिंग और डेटा बेनेफिट्स मिल रहे हैं। इसमें रोजाना वॉयस कॉल के लिए 250 आउटगोइंग मिनट मिल रहे हैं।
बता दें कि नए प्लान को चैन्नई और तमिलनाडु सर्किल में पेश किया गया है। टेलिकॉम कंपनी ने इन दो सर्किल में 399 रुपये के टैरिफ वाउचर और 1699 रुपये के रिचार्ज वाउचर को भी बंद कर दिया है। 399 रुपये का नया रिचार्ज प्लान 15 अगस्त से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। बीएसएनएल चैन्नई ने अपनी वेबसाइट पर 399 रुपये के नए प्लान के लॉन्च के साथ 399 रुपये का टैरिफ वाउचर और 1,699 रुपये के रिचार्ज प्लान को बंद करने का भी एलान किया है। नया 399 रुपये का रिचार्ज प्लान 1जीबी प्रति दिन हाई स्पीड डेटा के साथ आता है। एक बार रोजाना FUP लिमिट पहुंचने पर अनलिमिटेड डेटा 80kbps की कम स्पीड पर मिलेगा।
399 रुपये प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल का भी ऑफर
इसके साथ बीएसएनएल के 399 रुपये वाले प्लान में अलनिमिटेड वॉयस कॉल का भी ऑफर है जिसमें होम और नेशनल रोमिंग दोनों शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक, वॉयस कॉल के लिए FUP लिमिट 250 आउटगोइंग मिनट प्रति दिन तय की गई है। डेली FUP लिमिट पर पहुंचने के बाद, कॉल के लिए बेस प्लान टेरिफ रेट चार्ज किए जाएंगे। 399 रुपये के रिचार्ज वाउटर के साथ जो बेस प्लान मिल रहा है, वह “एडवांस” प्रति मिनट प्लान 94 है। इसका मतलब हुआ कि ग्राहकों को किसी मोबाइल नेटवर्क और बीएसएनएल लैंडलाइन पर लोकल कॉल के लिए 1 रुपये प्रति मिनट चार्ज किया जाएगा। वहीं दूसरे लैंडलाइन नंबर और एसटीडी कॉल 1.3 रुपये प्रति मिनट पर चार्ज होंगे।
सब्सक्राइबर्स को मुफ्त मिलेगा बीएसएनएल ट्यून
बीएसएनएल के इस नए प्लान में 100 एसएमएस प्रति दिन, मुफ्त बीएसएनएल ट्यून, और मुफ्त लोकधुन कंटेंट मिल रहा है। सब्सक्राइबर्स इस प्लान को C-TOPUP, सेल्फ केयर और वेब पोर्टल के जरिए एक्टिवेट कर सकते हैं। सेल्फ केयर के जरिए इस प्लान को एक्टिवेट करने के लिए प्लान बीएसएनएल399 को 123 पर एसएमएस से भेज दें। हालांकि, इस तरीके से करने पर मुफ्त बीएसएनएल ट्यून, और मुफ्त लोकधुन कंटेंट नहीं मिलेगा।