नई दिल्ली, 01 फरवरी। ईलेक्ट्रिक वाहनों में लगने वाली बैटरी पर अब ग्राहकों को कस्टम ड्यूटी का भुगतान नहीं करना होगा। वहीं मोबाइल फोन में उपयोग होने वाली लीथियम बैटरी पर लगने वाले सीमा शुल्क को सरकार ने हटा दिया है। इन बैटरियों की कीमत अब कम हो जाएगी। लीथियम बैटरी के दाम कम होने से मोबाइल की कीमतें भी घटेंगी। वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों पर भी भी शुल्क कम होने का असर देखने को मिलेगा। मोबाइल और ई वाहनों की कीमत कम होगी।
वित्त मंत्री के ऐलान के बाद टेलीविजन पैनल में आयात शुल्क को 2.5 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक रसोई चिमनी के दामों में आयात शुल्क कम किया गया है। इस ऐलान के बाद देशी चिमनियों की कीमत अब कम होगी। एलईडी टीवी और बायोगैस से संबंधित चीजों के दाम भी सस्ते कर दिए गए है।
ये हुआ सस्ता
- मोबाइल फोन
- कैमरे के लैंस हुए सस्ते
- एलईडी टीवी
- बायोगैस से जुड़ी चीजें सस्ती
- टीवी के पुर्जी पर कस्टम ड्यूटी घटी
- ई-कार, खिलौने, साइकिल
ये हुआ महंगा
सोना-चांदी और प्लेटिनम महंगा होगा। इन धातुओं से बनी इंपोर्टेड ज्वेलरी अब महंगे दामों पर मिलेगी। सिगरेट महंगी होगी, ड्यूटी बढ़ाकर 16 परसेंट की गई। सिगरेट पर आपदा संबंधी ड्यूटी बढ़ाई गई है।