सरकार ने कहा है कि बजट प्रस्ताव में महिलाओं के लिए नई बचत योजना की घोषणा की गई है। ‘महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र’ नामक इस योजना में दो साल के लिए साढे सात प्रतिशत की निश्चित दर से जमा राशि पर ब्याज मिलेगा।
लोकसभा में एक लिखित उत्तर में केंद्रीय वित्त मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि यह योजना वित्त वर्ष 2023-24 में शुरू होगी।
श्री चौधरी ने आगे कहा कि महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना में राशि की सीमा बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने का कोई प्रस्ताव लंबित नहीं है।