एसईसीएल कर्मियों को खदान लेकर जा रही बस नाले में गिरी, एक कामगार की मौत, कई घायल

रविवार को छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एसईसीएल कर्मचारियों को उनके कार्यस्थल लेकर जा रही बस नाले में जा गिरी। यह हादसा सुखदेवपुर नाले पर हुआ। जानकारी के अनुसार लगभग 50 की संख्या में एसईसीएल कर्मियों को महान 2 और जगन्नाथपुर खदान लेकर जा रही बस सुखदेव पुर के पास पुल से टकराते हुए नाले में जा गिरी।

सूरजपुर। रविवार को छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एसईसीएल कर्मचारियों को उनके कार्यस्थल लेकर जा रही बस नाले में जा गिरी। यह हादसा सुखदेवपुर नाले पर हुआ। जानकारी के अनुसार लगभग 50 की संख्या में एसईसीएल कर्मियों को महान 2 और जगन्नाथपुर खदान लेकर जा रही बस सुखदेव पुर के पास पुल से टकराते हुए नाले में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया और लोगों की चीख-पुकार मचने लगी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने राहत व बचाव का कार्य शुरु किया। सभी घायलों को भटगांव स्थित विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिकी उपचार देने के बाद सभी को अंबिकापुर के जीवन ज्योती अस्पताल रेफर किया गया। इस दौरान रास्ते में एक एसईसीएल कर्मी की मौत हो गई। मृतक का नाम बसंत लाल बताया गया है, जो बरोधी का निवासी था।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

 

  • Website Designing