पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज भवानीपुर उपचुनाव के लिए पर्चा भर दिया है। ममता अलीपुर में पर्चा दाखिल करने पहुंची थीं। बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव होगा। इधर, बीजेपी ने इस सीट से प्रियंका टिबरेवाल को उम्मीदवार बनाया है।
उम्मीदवार बनाए जाने के बाद प्रियंका टिबरेवाल ने ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि मेरा मुद्दा रहेगा कि लोकतंत्र में लोगों को बचाना जरूरी है। पश्चिम बंगाल में ये नहीं हो सकता कि किसी एक इंसान की दादागिरी चले, ये ठाकुर रविंद्र नाथ और विवेकानंद की भूमि है। ये इंसानियत को बचाने की लड़ाई है। प्रियंका टिबरेवाल ने कहा कि मैं पिछले कुछ महीनों में पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ खड़ी रही, जब टीएमसी ममता बनर्जी की नाक के नीचे बर्बरता कर रही थी। उनकी लोगों के साथ खड़े होने की ज़िम्मेदारी थी, लेकिन वो उनके साथ खड़ी नहीं हुईं।
यहां बताना होगा कि कांग्रेस ने भवानीपुर से कांग्रेस ने अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है।
भाजपा ने पश्चिम बंगाल की समसेरगंज सीट से मिलन घोष और जंगीपुर सीट से सुजीत दास को उम्मीदवार बनाया है। दोनों सीटों पर भी उपचुनाव हो रहे हैं।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …