सृष्टि रानी के इलाज के लिए जरूरी दवा हेतु लगभग 16 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए जाने की पहल करने इंटक नेता भी सामने आए हैं। राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी एसक्यू जामा ने कोल इंडिया अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल को पत्र भेजा है।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया परिवार की मासूम बेटी की जीवन रक्षा की मुहिम शुरू, CITU- HMS- CEWA के नेताओं ने चेयरमैन को लिखा पत्र
पत्र में श्री जामा ने कहा है कि एसईसीएल दीपका परियोजना में कार्यरत सतीश कुमार रवि की 22 महीने की बेटी सृष्टि रानी दुर्लभतम बीमारी से पीड़ित है, जिसके इलाज के लिए 2.125 मिलियन अमरीकी डालर यानी लगभग 16 करोड़ रुपए का खर्च आ रहा है।
इंटक नेता ने कोयला मंत्रालय, परिवार कल्याण मंत्रालय तथा अन्य किसी मंत्रालय के माध्यम से बच्ची के इलाज के लिए वित्तीय सहायता हेतु अनुरोध किया है। साथ ही सीआईएल द्वारा अपनी आकस्मिकता निधि, कल्याण निधि से आंशिक व्यय, सीएसआर के तहत फंड उपलब्ध कराने की अपील की है।
इसके पहले सीटू के उपाध्यक्ष एवं भारतीय कोयला उद्योग कल्याण परिषद के सदस्य बीएस पांडेय, एचएमएस नेता एवं जेबीसीसीआई सदस्य शिवकुमार यादव, कोल एम्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के केन्द्रीय सचिव संजीव श्रीवास्तव ने सीआईएल चेयरमैन को सृष्टि रानी के इलाज के लिए राशि उपलब्ध कराने पत्र प्रेषित किया है।
इसे भी पढ़ें : कमर्शियल माइनिंग : 11 कोल ब्लॉक की नीलामी के लिए प्रक्रिया शुरू, देखें सूची :
यहां बताना होगा कि सीआईएल की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी एसईसीएल के दीपका परियोजना में नियोजित सतीश कुमार रवि की 22 माह की पुत्री सृष्टि रानी स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी (Spinal Muscular Atrophy) नामक बीमारी से पीड़ित है और एक फरवरी, 2021 से वेंटिलेटर पर है। नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में उपचारार्थ सृष्टि रानी की जान बचाने के लिए चिकित्सकों को Zolgensma नाम की दवा (देखें AIIMS द्वारा जारी पत्र) की जरूरत है। इस दवा की कीमत लगभग 16 करोड़ रुपए है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …