76वां कान फिल्मोत्सव शुरू होगा। फिल्मोत्सव का शुभारम्भ जॉनी डेप की फिल्म जियान डू बैरी के वर्ल्ड प्रीमियर से होगा।
सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉक्टर एल. मुरुगन इस बारह दिवसीय फिल्मोत्सव में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। उनके साथ फिल्मकार गुनीत मोंगा, अभिनेत्री मानुषी छिल्लर, ऐशा गुप्ता और प्रसिद्ध मणिपुरी अभिनेता कांगाबाम तोंबा भी फिल्म समारोह में भाग ले रहे हैं।
केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर एक वीडियो संदेश के जरिए उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करेंगे। वे मनोरंजन सामग्री निर्माण के वैश्विक केन्द्र के रूप में भारत की भूमिका पर अपना संदेश देंगे। फिल्म समारोह में भारतीय पवेलियन का निर्माण राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान, अहमदाबाद ने वैश्विक समुदाय के लिए भारत की रचनात्मक अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन के विषय पर किया है।
कान फिल्मोत्सव में भाग लेने से पहले सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉक्टर मुरुगन ने कहा है कि भारत ने एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म के लिए प्रोत्साहन की राशि जारी कर दी है और इस तरह की कई अन्य परियोजनाएं भी शुरू होने वाली हैं। उन्होंने कहा कि कान फिल्मोत्सव में भारत वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के साथ भाग लेगा और सशक्त, रचनात्मक अर्थव्यवस्था के साथ अपनी समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन करेगा।
उन्होंने कहा कि कारोबार में आसानी हो। इसकी पहल को बढावा देने से कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म परियोजनाएं भारत की ओर आकर्षित हुई हैं। अब 16 देशों के साथ मिलकर फिल्म निर्माण करने के लिए समझौते हो चुके हैं और बीस अन्य देशों के साथ इसकी प्रक्रिया अग्रिम चरण में है।