बांग्लादेश में कोविड-19 के मामले लगातार बढ रहे हैं। आज एक दिन में संक्रमण से सबसे ज्‍यादा मौतें हुई। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय-डीजीएचएस ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 164 लोगों की संक्रमण से मृत्‍यु हुई और 9 हजार 964 लोग संक्रमित हुए। इसके साथ ही अब मरने वालों की संख्या 15 हजार 229 हो गई है और देश में संक्रमितों की संख्या 9 लाख 50 हजार से ज्यादा हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 96 हजार से अधिक है।

बांग्लादेश सरकार ने कोविड-19 की वृद्धि को रोकने के लिए लॉकडाउन को 14 जुलाई तक बढ़ा दिया है।

इस बीच, सरकार ने देश में कोविडरोधी टीके लगाने की उम्र को 40 वर्ष से घटाकर 35 वर्ष कर दी है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing