cbi
CBI, File Pic

कोलकाता, 13 जुलाई। सीबीआई ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) के वर्तमान और पूर्व जीएम सहित सात लोगों को कोयला माफियाओं से मिलीभगत के आरोप में गिरफ्तार किया है।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक कथित तौर पर कोयला माफिया ईसीएल अधिकारियों को मोटी रकम भेजते थे। उसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने कोयले की चोरी की जांच शुरू की। सीबीआई ने ईसीएल अधिकारियों के घरों की भी तलाशी ली। सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद दोषियों को गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों के मुताबिक, CBI ने वर्तमान जीएम एस सी मैत्र, पूर्व जीएम अभिजीत मल्लिक,तन्मय दास,सुशांत बंदोपाध्याय एवं मैनेजर मुकेश कुमार व 2 सुरक्षा कर्मी सहित कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

निजाम पैलेस के दफ्तर में उनसे लगातार पूछताछ की जा रही थी। सीबीआई ने उनके सामने सबूत पेश किए और कहा कि उनके कोयला माफिया से घनिष्ठ संबंध हैं।

इस बीच, कई कोयला माफियाओं ने पहले सीबीआई को सूचित किया था कि वे हर महीने ईसीएल अधिकारियों को बड़ी रिश्वत भेजते थे। उन्होंने सीबीआई को उसकी जानकारी और सबूतों से भी अवगत कराया था। इसकी जानकारी अनूप मांझी से भी सीबीआई को मिली थी।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing