केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वतकांड में मध्य रेलवे के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में तैनात केन्द्र निदेशक जी.एस. जोशी और बाबू नाम के एक अन्य अधिकारी को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने बताया आरोपियों ने शिकायतकर्ता से उनके करार को बिना किसी समस्या के संचालित करने के लिए दस हजार रुपये की रिश्वत मांग की थी जिसके बारे में एक मामला दर्ज किया गया है।
सीबीआई ने जाल बिछाकर इस अधिकारी को केन्द्र निदेशक के निर्देश पर कथित रूप से रिश्वत लेने के लिए गिरफ्तार किया। इसके अलावा सीबीआई ने आरोपी के परिसर में तलाशी भी की।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …