नई दिल्ली, 07 सितम्बर। केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो (CBI) के अधिकारियों ने कोयला तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मोलॉय घटक के आसनसोल स्थित तीन आवासों पर छापे मारे। सीबीआई आसनसोल के अतिरिक्‍त कोलकाता सहित राज्‍य में सात स्‍थानों पर छापेमारी कर रही है।

इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय पहले ही मोलॉय घटक से पूछताछ कर चुका है। ये छापेमारी ऐसे समय में की जा रही है जब सत्‍तारूढ तृणमूल कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी सहित कई नेता जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं।

पार्टी के बर्खास्त मंत्री पार्था चटर्जी शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में जेल में हैं, जबकि अनुब्रत मंडल को पशु तस्करी मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।

सीबीआई ने नवंबर 2020 में कोयला तस्करी का मामला दर्ज किया था। करोड़ों रुपये के अवैध रूप से खनन किए गए कोयले को पश्चिम बंगाल में संचालित एक रैकेट द्वारा बेचा गया था। एजेंसी का आरोप है कि इस‍की आय नेताओं को जाती थी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing