कोरोना वायरस के चलते इस बार भले ही परीक्षाओं में देरी और नतीजे जारी करने में देरी हुई हो, लेकिन इस बार यानी 2021 में बोर्ड किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहता है। बल्कि समय से पहले परीक्षाएं कराने की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड को NEET, JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं को आयोजित कराना है। लिहाजा बोर्ड 2021 से पहले ही 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं करा सकता है। एक सूत्र ने दावा किया है कि CBSE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म भराने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसके लिए शिक्षक अपने विषका स्लेबस तेजी पूरा कराने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि परीक्षाओं में छात्रों को किसी तरह की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
वहीं कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि CBSE कोर्स को या तो छोटा करने की तैयारी की जा रही है। साथ ही बोर्ड की परीक्षाएं डेढ़ से 2 महीना देरी से कराई जा सकती हैं। इसके पीछे ले जाने का कारण कोरोना वायरस बताया गया है। अभी बोर्ड को CTET की परीक्षा भी 31 जनवरी 2021 को करानी होगी। पहले ये परीक्षा जुलाई 2020 में होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस आगे बढ़ा दिया गया । अब CBSE बोर्ड ने परीक्षा को कराने की घोषणा कर दी है।