CBSE : ऑफलाइन मोड में होंगी 10वीं और 12वीं के टर्म-1 की परीक्षा

बोर्ड ने इससे पहले जुलाई में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए एक स्पेशल असेसमेंट स्कीम की घोषणा की थी, जिसमें शैक्षणिक सत्र को बांटना, दो टर्म-एंड परीक्षा कराना और सिलेबस को आसान बनाना शामिल था।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कहा कि नवंबर-दिसंबर में 10वीं और 12वीं की फर्स्ट टर्म की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन मोड से कराई जाएंगी। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, 18 अक्टूबर को परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जाएगी। बोर्ड ने ये भी कहा कि 10वीं और 12वीं की फर्स्ट टर्म की बोर्ड परीक्षा में ऑप्शनल सवाल पूछे जाएंगे और परीक्षा 90 मिनट की होगी। CBSE ने आगे कहा कि सर्दी के मौसम को देखते हुए एग्जाम सुबह 10.30 बजे के बजाय 11.30 बजे से शुरू होगा।

बोर्ड ने इससे पहले जुलाई में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए एक स्पेशल असेसमेंट स्कीम की घोषणा की थी, जिसमें शैक्षणिक सत्र को बांटना, दो टर्म-एंड परीक्षा कराना और सिलेबस को आसान बनाना शामिल था।

CBSE एग्जामिनेशन कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने कहा, “टर्म -1 परीक्षा के आयोजन के बाद, मिलने अंकों के आधार पर रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। पहले टर्म के बाद किसी भी छात्र को पास, कंपार्टमेंट और जरूरी रिपीट कैटेगरी में नहीं रखा जाएगा। फाइनल रिजल्ट फर्स्ट और सेकेंड टर्म की परीक्षा के बाद घोषित किया जाएगा।”

पढ़ाई के नुकसान से बचने के लिए बोर्ड ने विषयों को दो ग्रुप्स में बांटा है- माइनर और मेजर। CBSE कक्षा 12 के छात्रों के लिए 114 और कक्षा 10 में 75 विषयों की पेशकश कर रहा है। अगर यह एक बार में कक्षा 10 और कक्षा 12 के सभी विषयों की परीक्षा कराता है, तो इसे पूरा होने में 40-45 दिन लगेंगे।

सर्कुलर में कहा गया, “चूंकि सभी संबद्ध स्कूलों की तरफ से प्रमुख विषयों की पेशकश की जाती है, इसलिए इन विषयों की परीक्षाएं पहले की तरह डेट शीट तय करके आयोजित की जाएंगी।”

इसमें कहा गया है, “मामूली विषयों के संबंध में, CBSE इन विषयों की पेशकश करने वाले स्कूलों का ग्रुप बनाएगा, इस तरह CBSE द्वारा इन स्कूलों में एक दिन में एक से ज्यादा पेपर कराए जाएंगे।”

संयम भारद्वाज ने कहा कि टर्म -1 परीक्षा के बाद, किसी भी छात्र को “पास” या “कम्पार्टमेंट” का रिजल्ट नहीं दिया जाएगा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing