कोरबा (IP News). छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी ने कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम हासिल किया है। 106 परीक्षार्थियों में 25 ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक अर्जित किए हैं।
कामर्स संकाय की दीक्षा जैन ने 96 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में टॉप किया है। 95.4 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर सयुंक्त रूप से विज्ञान ग्रुप की कनिष्का गजभिये एवं हर्ष अग्रवाल (कामर्स) हैं। वाणिज्य संकाय के तनिष्क अग्रवाल ने 95 प्रतिशत अंक अर्जित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्राचार्य सतीश शर्मा ने सभी परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।